Friday 24 April 2020


इतिहास गवाह है कि जब-जब  कोई भी आपदा  आई है तब-तब सबसे ज्यादा प्रभावित समाज का मध्यम वर्ग ही हुआ है।उच्च वर्ग तो हमेशा ही
सुरक्षित रहा है और निम्न वर्ग के लिए सरकार या प्रशासन  बहुत कुछ कर देते हैं।समाज के लोग भी मदद के लिए आगे आते हैं।बेचारा मध्यम वर्गीय बीच में ही फँस जाता है।न ही कोई उसकी मदद करता है और न ही कोई उसकी हालत समझ  सकता है सिवाय एक उसी वर्ग के व्यक्ति के अलावा।किसी ने ठीक ही कहा है कि जिस तन लागे सोई तन जाने।पर मेरा आप सब से निवेदन है कि अगर आप समर्थ हैं और किसी के लिए कुछ करना चाहते हैं तो एक बार एसे लोगो के बारे में जरूर सोचिएगा।यकीन मानिये ये भी एक बहुत बड़ा योगदान होगा देश और समाज की सेवा करने का।

2 comments: