Saturday 18 April 2020

कुदरत का सबक

हम सदी की सबसे बङी आपदा के दौर से गुजर रहे है ।जब हम नेचर पर जरूरत से   ज्यादा बोझ डाल देते है तो वह अपने बचाव का रास्ता खुद ही ढूंढ  लेती है। यह भी एक संयोग ही है कि ऐसा हर सौ साल बाद होता है।  ऐसा नहीं है कि लोकडाउन खुलते ही सब ठीक हो जाएगा बहुत समय तक सावधानी बरतनी होगी। आज के समय के अनुसार कुछ बातें हैं जिनका सबको ख्याल  रखना होगा। हो सकता है  कि राशन की कमी हो जाए। अभी  सबसे  जरूरी है घर में  रहना।


No comments:

Post a Comment